चकिया। आदर्श नगर पंचायत ेमें संसाधनों के अभाव में सफाई व्यवस्था ढीली पड़ गई थी जिससे नगर में जगह जगह कूड़े का ढेर लगा रहता था। तथा संसाधनों के अभाव में समय से कूड़ा नहीं उठ पा रहा था। सफाई व्यवस्था को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का प्रयास निश्चित तौर पर रंग लाएगा। उक्त बाते विधायक शारदा प्रसाद ने बुधवार को सफाई कर्मियों में सफाई संसाधनों का वितरण करते हुए कही। बुधवार को सफाई कर्मियों को ड्रेस, कूड़ा गाड़ी प्रदान करने के साथ ही व कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कहा। नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सफाई कर्मियों को सचेत करते हुए आमजन से कहा कि वह भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। जहां तहां कूड़ा न फेंके। नगर पंचायत प्रशासक/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि जिस उम्मीद से सफाई कर्मियों को ड्रेस, कूड़ा ट्राली व वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है उसका सही ढंग से उपयोग करके तथा सह्ी समय कूड़े का नगर से निस्तारण करके नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाई कर्मचारी की जिम्मेदारी बनती है। जिसमे कार्य में लापरवाही नहीं होना चाहिए। नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में आमजन से सहयोग की अपेक्षा की। अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम ने कहा कि 2 मैजिक लगेज वाहन मिनी टीपर, 10 रिक्सा गाड़ी, 40 हाथ कूड़ा गाड़ी सहित सभी सफाई कर्मियों को ड्रेस के पैंट, शर्ट, साड़ी,जूतेए, मौजे टोपी, ग्लव्स, जैकेट सहित अन्य सामग्री वितरित किए गए।