चंदौली। कोविड-19 महामारी संक्रमण रोकने के लिए लागू तीन दिवसीय कोरोना कफ्र्यू के पहले दिन शनिवार को सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला। नगरीय और ग्रामीणों इलाकों में सभी दुकानें बंद रहीं। लोगों ने अपना पूरा समय घर में ही व्यतीत किया। माह.ए.रमजान होने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस महामारी से लोगों को जल्द से जल्द निजाद दिलाने के लिए अल्लाह से दुआ की। लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए पुलिस अलर्ट दिखी। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी गई। कोरोना संक्रमण पर लगाम के लिए पहले प्रदेश सरकार ने सिर्फ रविवार का लाकडाउन लागू किया था। हालांकि संक्रमण तेजी से बढ़ता देख सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया। अब इसे बढ़ाकर तीन दिनों के लिए कर दिया गया है। शुक्रवार की रात आठ बजे से लागू लाकडाउन मंगलवार की सुबह सात बजे समाप्त होगा। पहले दिन शनिवार को जिले के नगरीय व ग्रामीण इलाकों में दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा दिखा। पंचायत चुनाव और स्वास्थ्य जरूरतों की वजह से इक्का.दुक्का लोग घरों से निकले। नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन जारी रहा। पुलिस लाकडाउन को लेकर पूरी तरह से सतर्क रही। जगह.जगह चट्टी.चैराहों पर निगरानी की गई। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों को रोककर मास्क की जांच की गई। वहीं लाकडाउन में घर से बाहर निकलने का कारण भी पूछा। बेवजह बाहर घूमने वालों के साथ पुलिसकर्मी सख्ती से पेश आए।
Related Articles
चंदौली।विधानसभा चुनाव: तीन पर कमल, एक पर दौड़ी साइकिल
Post Views: 619 चंदौली। नवीन मंडी स्थल पर गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य आरंभ हुआ। इस दौरान अधिकृत अफसरों, कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों को कड़ी जांच-पड़ताल के बाद अंदर जाने दिया गया। इस दौरान सुबह आठ बजे ही समर्थकों की भारी भीड़ मतगणना स्थल के बाहर जमा हो गयी। अंदर […]
चंदौली। कूड़ा उठान में संसाधनों की कमी नहीं आयेगी आड़े:शारदा
Post Views: 511 चकिया। आदर्श नगर पंचायत ेमें संसाधनों के अभाव में सफाई व्यवस्था ढीली पड़ गई थी जिससे नगर में जगह जगह कूड़े का ढेर लगा रहता था। तथा संसाधनों के अभाव में समय से कूड़ा नहीं उठ पा रहा था। सफाई व्यवस्था को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का प्रयास निश्चित तौर पर रंग लाएगा। […]
यूपी में जारी रहेगी मदरसों की पढ़ाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
Post Views: 1,488 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान ‘उत्तर प्रदेश बोर्ड मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004’ को असंवैधानिक करार देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इलाहाबाद हाईकोर्ट का यह निष्कर्ष कि मदरसा बोर्ड की स्थापना धर्मनिरपेक्षता यानि सेक्युलिरज्म के सिद्धांतों का […]