चंदौली

चंदौली। कोरोना कफ्र्यू: पहले दिन बाजारों में दिखा सन्नाटा


चंदौली। कोविड-19 महामारी संक्रमण रोकने के लिए लागू तीन दिवसीय कोरोना कफ्र्यू के पहले दिन शनिवार को सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला। नगरीय और ग्रामीणों इलाकों में सभी दुकानें बंद रहीं। लोगों ने अपना पूरा समय घर में ही व्यतीत किया। माह.ए.रमजान होने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस महामारी से लोगों को जल्द से जल्द निजाद दिलाने के लिए अल्लाह से दुआ की। लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए पुलिस अलर्ट दिखी। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी गई। कोरोना संक्रमण पर लगाम के लिए पहले प्रदेश सरकार ने सिर्फ रविवार का लाकडाउन लागू किया था। हालांकि संक्रमण तेजी से बढ़ता देख सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया। अब इसे बढ़ाकर तीन दिनों के लिए कर दिया गया है। शुक्रवार की रात आठ बजे से लागू लाकडाउन मंगलवार की सुबह सात बजे समाप्त होगा। पहले दिन शनिवार को जिले के नगरीय व ग्रामीण इलाकों में दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा दिखा। पंचायत चुनाव और स्वास्थ्य जरूरतों की वजह से इक्का.दुक्का लोग घरों से निकले। नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन जारी रहा। पुलिस लाकडाउन को लेकर पूरी तरह से सतर्क रही। जगह.जगह चट्टी.चैराहों पर निगरानी की गई। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों को रोककर मास्क की जांच की गई। वहीं लाकडाउन में घर से बाहर निकलने का कारण भी पूछा। बेवजह बाहर घूमने वालों के साथ पुलिसकर्मी सख्ती से पेश आए।