चंदौली

चंदौली।मस्जिदों में अदा की गयी अलविदा की नमा$ज


चंदौली। इबादते ए बरकत व मगफिरत को अपने आप में समेटे माह.ए.रमजान विदा हो रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को माहे रमजान के आखिरी जुमा/अलवेदा की नमाज जनपद के विभिन्न क्षेत्र में स्थित मस्जिदों में पेश इमाम के सख्त निर्देश का पालन करते हुए लोगों ने मस्जिद में अदा किया एवं देश के तरक्की, आपसी सौहार्द के लिए दुआ मांगी। मुगलसराय कार्यालय अनुसार नगर के जीटी रोड स्थित जामा मस्जिद, कसाब महाल मरकजी मस्जिद, शाहकूटी, अलीनगर, इस्लामपुर, दुल्हीपुर, सतपोखरी में रमजान महीने के आखिरी जुमा की नमाज पेश इमाम के सख्त निर्देशों के पालन के तहत मस्जिदों के अंदर अदा की गई जो शासन के दिशा निर्देश का पूरी तरह से पालन भी है । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा वही नगर पालिका परिषद द्वारा अपने क्षेत्र में स्थित मस्जिदों के आस-पास साफ सफाई कर पानी के टैंकर भी कहीं कहीं लगाए गए थे। अलविदा जुमा की नमाज़ ईद से ठीक पहले रमज़ान माह के आखिरी दिन होती है। मुस्लिम समुदाय के लिए ये बड़ा पर्व है। नमाज के अंत में सभी लोगों ने मुल्क की तरक्की, अमन चैन आपसी सौहार्द के लिए दुआ मांगी। ऐसा माना जा रहा है कि अगर 1 मई की रात चांद दिखाई देता है तो ईद 2 मई को मनाई जाएगी। वहीं अगर 2 मई को दिखाई दिया तो 3 मई को ईद का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिस का ध्यान रखते हुए ईद के नमाज के वक्त का भी पेश इमाम ने घोषणा किया। इस क्रम में जीटी रोड जामा मस्जिद में सुबह 8 बजे, कसाब माल मरकाज़ी मस्जिद 8.30 बजे शाहकुटी स्थित ईदगाह 7.30 बजे, इस्लामपुर गांव जामा मस्जिद सुबह 7 बजे, सत्पोखरी जामा मसजिद 8.30 बजे,भिसौड़ी स्थित कादिरी मस्जिद में ६.४५, जामा मस्जिद कौसर ७.३० बजे इसी तरह अन्य क्षेत्रों में ईद पर होने वाली नमाज के बावत अलविदा की नमाज में समय की घोषणा कर दी गई है। धीना प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में रमज़ान मुबारक महीने के अन्तिम जुमा की नमाज़ अलविदा जुमा मस्जिदों में अदा की गई। मस्जिदों में खिताबत करते हुए ओलमा ए दीन ने कहा कि रमजान का पाक महीना हमसे विदा हो रहा है। अब अगर हयात में रहे तो ग्यारह माह बाद एक बार फिर माहे मुबारक महीने से मुलाकात होगी।