सकलडीहा। जिला प्रशासन चुनाव आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर सख्त है। शुक्रवार की देर शाम धरहरा गांव में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। चुनाव से पूर्व धरहरा गांव में हुए विवाद को लेकर तहसील प्रशासन गंभीर है। भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी की पहल पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा सीओ सहित अन्य अधिकारियों ने गांव में सामाजिक दूरी के साथ ग्रामीणों के साथ संयुक्त बैठक किया। इस दौरान ग्रामीणों को चुनाव आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के साथ प्रत्येक माह तीन दिवसीय लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को बताया। इस महामारी कॉल में स्वंय को सुरक्षित रहने के साथ दूसरो को भी सुरक्षित रखे। मास्क और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करे। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर सीओ एके सिंह, कपिलमुनी पाठक, नायब तहसीलदार प्रवीन सिंह, कोतवाल अवनीश कुमार राय, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, विजय गुप्ता, अमित सिंह, डॉ० प्रमोद पांडेय, शैलेन्द्र पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।