चंदौली

चंदौली। मैक्सवेल की छात्राओं ने निकाली रैली


चंदौली। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज की नर्सिंग की छात्राओं द्वारा रैली निकाला गया। रैली को मैक्सवेल इंस्टीटयूट के डायरेक्टर डा० के एन पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। रैली में शामिल मेडिकल साइंसेज की नर्सिंग की छात्राएं कोविड-१९ के बढ़ते खतरों से बचने से सम्बन्धित लिखे पोस्टर बैनर हाथ में लेकर चल रहीं थीं। साथ ही साथ वे लोगों को काविड-१९ से बचने के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का लोगों से गम्भीरता के साथ पालन करने का आह्वान भी कर रहीं थी। रैली जी.टी. रोड होता हुआ जिला कचहरी आया इसके पश्चात पुन: मेडिकल साइंसेज आकर समाप्त हुआ । इस दौरान कालेज के डायरेक्टर डा० के एन पाण्डेय ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी और बदलती शैली ने सबसे अधिक युवा पीढ़ी को प्रभावित किया है। मनुष्य अपने जीवन में यथाशिघ्र बहुत कुछ हासिल कर लेने की चाह पालकर अपना सकून भी छिन लिया है। उसके पास खाने पीने का समय नहीं रह गया है। फास्ट फुड व दुव्र्यसन का सेवन कर तमाम रोगों के गिरफ्त में आने लगा है। इन्ही परिस्थितियों से लोगों को उबारने के लिए ही प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस पर ७ अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रीति सिंह, राकेश पाल, गौरव त्रिपाठी, निशी, स्नेहा, त्योत्सना सहित कालेज के नर्सिंग की छात्राएं व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।