पटना

बेगूसराय: कोविड-19 टीकाकरण कार्य मे लापरवाही को लेकर सभी बीईओ का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित


बेगूसराय (आससे)। जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है साथ ही 10 बजे रात तक स्पष्टीकरण देने का भी आदेश दिया गया है। बताते चलें कि कोविड-19 के टीकाकरण से संबंधित प्रतिवेदन प्रपत्र 1 एवं प्रपत्र 2 में प्रत्येक दिन 4 बजे  अपराह्न तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में समर्पित करने हेतु आदेश दिया गया था।

लेकिन ससमय में प्रतिवेदन नहीं भेजने एवं आधा अधूरा प्रतिवेदन भेजने के कारण जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 का टीकाकरण नहीं लगने के कारण क्षोभ व्यक्त किया है। जिला पदाधिकारी द्वारा बार-बार आदेश की अवहेलना किया जा रहा है। जिसपर जिला पदाधिकारी ने डीईओ को करवाई करने का आदेश दिया है। इसी को लेकर सभी बीईओ का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है।

लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिए।  मनमाने और कर्तव्य हीनता और उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना को दर्शाता है। इसी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का दिया है।

कोविड-19 टीकाकरण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करना है। लेकिन अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किए जाने के कारण अनुशासनिक कार्रवाई हेतु सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदन भेजने की भी बात कही जा रही।