सकलडीहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार में आजादी के अमृत महोत्सव पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से बुधवार को खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका का उद्घाटन बीडीओ अरूण कुमार पांडेय व बीईओ अवधेश राय के द्वारा किया गया। इस दौरान बालक और बालिका वर्ग के छात्रों ने कबड्डी, दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिता में कला कौशल का प्रदर्शन किया। आयोजित वालीबाल बालक वर्ग में विजेता नदरा उपविजेता नईबाजार ने जीत दर्ज किया। कबड्डी बालक वर्ग में बर्थरा खुर्द प्रथम, नईबाजार द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता तुलसी आश्रम व नईबाजार उपविजेता रही। 100 मीटर दौड़ बालक में प्रथम प्रभुकुमार द्वितीय रोहित यादव तृतीय स्थान राधेश्याम ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रभु कुमार पहले रोहित यादव दूसरे व रोशन चौहान तीसरे स्थान पर रहा। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में बबलू सोनकर प्रथम रिशु कुमार द्वितीय व अखिलेश यादव तृतीय रहें। 1500 मीटर दौड में बालक वर्ग में दीपक यादव प्रथम मुरारी यादव द्वितीय मनोज कुमार यादव तृतीय रहें। 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में धमेन्द्र यादव पहले मुरारी यादव दूसरे व आकाश राय तीसरे स्थान पर रहा। इस दौरान व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र यादव, राजन यादव, राजेश यादव, अरूण रत्नाकर, जमील अहमद, जेपी रावत, देवेन्द्र यादव, आशीष सिंह, रविशंकर मौर्या, राहुल सिंह सहित अन्य मौजूद रहें।