चंदौली

चंदौली। खेल मैदान के लिए भूमि पूजन


सकलडीहा। केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा० महेन्द्रनाथ पांडेय के पहल पर तारापुर में साढ़े तीन बीघा में युवाओं के लिये खेल मैदान बनाया जायेगा। सोमवार को बीडीओ अरूण कुमार पांडेय और ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह अधिकारियों के साथ खेल मैदान के लिये भूमि पूजन किया। सांसद के इस पहल से क्षेत्र के हजारों युवा सहित ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। विकास खंड के तारापुर, जीवनपुर, कोरी, चंदौली खुर्द, सहरोई, सदलपुरा, पटपरा, केशवपुर, सैदपुरा सहित कई गांव के युवाओं को खेल मैदान के अभाव में सड़कों पर दौड़ लगाना पड़ता है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। क्षेत्र के युवाओं की समस्याओं को देखते हुए सांसद के पहल पर जिला प्रशासन के निर्देश पर मनरेगा से तारापुर के ककरही में खेल मैदान बनाने की कवायद शुरू हो गयी है। जहां बच्चों को दौडऩे के लिये ट्रैक, ओपेन जीम, वॉलीबाल, झूला सहित विभिन्न प्रकार की खेल की सुविधा शुरू कराया जायेगा। बीडीओ अरूण कुमार पांडेय और ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह मनरेगा के तहत बनने वाली खेल मैदान का बकायदा भूमि पूजन कर कार्य शुरू कराया। इस बाबत बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं के खेल मैदान बनाने के लिये भूमि पूजन कर कार्य शुरू करा दी गयी है। इस मौके पर सचिव अरविंद गौतम, टुनटुन सिंह, सुब्बन सिंह, मंटू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।