इलिया। क्षेत्र के अर्जी कला ग्राम में समाजसेवी सीपी नारायण खरवार द्वारा कंबल वितरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान कुल 250 गरीब असहायों में कंबल का वितरित किया गया। कंबल पाकर गरीब तबके के लोग जहां निहाल हुए वहीं उनके चेहरे पर खुशी स्पष्ट देखने को मिली। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है। ठंड के ठीक समय पर सीपी नारायण ने गरीब, असहायों को बचाव हेतु कंबल वितरण के लिए जो कदम आगे बढ़ाया है वह निश्चित है सेवा का कार्य है। ऐसे कार्य से लोग पुण्य के भागीदार बनते हैं। लोगों को इस तरह के कार्यक्रम में आगे आना चाहिए। जिससे गरीब व असहाय लोगों की मदद हो सके। इस अवसर पर मधु खरवार, सपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, चकिया विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, डॉ गीता शुक्ला, प्रीयानंद पांडेय, प्रेम नारायण यादव दिनेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।