चंदौली

चंदौली। ग्राम प्रधान, सदस्यों ने ली गोपनीयता की शपथ


धानापुर। शुक्रवार के दिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वार्ड सदस्य एवम प्रधानों का विधिवत शपथ ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा कराया गया। वही सिसौड़ा कला में प्रधान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुचे सपा राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू का प्रधान एवम सदस्यों सहित ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत अभी नन्दन किया इस दौरान कहा कि बिना भय बिना दबाव के साथ काम करना चाहिए ग्रामीणों को भी राग द्वेष भुलाकर विकास कार्यो में सहयोग देना चाहिए। मेरी जरूत जहा पड़े नि:संकोच होकर सहयोग मांगें। मैं 24 घटे विकास की प्रगति के लिए तैयार रहता हूं। कहा कि गांव में कराये गये विकास से ही हमारी पहचान बनती है। अच्छे काम करने वाले प्रतिनिधियों को जनता हमेशा चुनती है। हमे लोगों को गांव के विकास पर ध्यान देना चाहिए। जिससे हमारा गांव विकसित गांवों की कड़ी में जुटे और आमजन की समस्याओं का भी समाधान हो। गौरतलब है कि स्थानीय विकास खण्ड के 31 गाँवो के चुने गये प्रधानों का शपथ पिछले दिनों नही हो पाने से गांव के विकास का पहिया रुका हुआ था जिसे पिछले दिनों जिलाधिकारी चन्दौली के आदेश पर वार्ड मेम्बरों का चुनाव होने के बाद शपथ ग्रहण किया गया।