पटना

बेगूसराय: शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव ने की वेतन विसंगति दूर करने की मांग


बेगूसराय (आससे)। वेतन में व्यापक रूप से उत्पन्न विसंगतियों का निराकरण करने को लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी सह माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय ने पत्र लिखा है। 11 अगस्त 2015 में देय वेतनमान 5200- 20200 में माध्यमिक शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्षों के लिए 2400 एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की को 2800 ग्रेड पे का न्यूनतम प्रवेश वेतन क्रमशः 9910  एवं 11360 नहीं देकर 7600 एवं 8000 कर दिया गया।

साथ ही पुनरीक्षित वेतनमान संकल्प संख्या 1632 दिनांक 21 जून 2017 लागू करने से वेतन विसंगति और बढ़ गई। अब इस बात की प्रबल संभावना है कि आगामी घोषित 15% वेतन वृद्धि का निर्धारण बिना वेतन विसंगति को दूर किए जाने से वेतन विसंगति और बढ़ जाएगी। उत्पन्न विसंगति का निराकरण कर 15% वृद्धि वेतन दी जाए। साथी आग्रह किए हैं कि शिक्षक हित को नजरअंदाज ना किया जाए यह शिक्षक हित में ही होगा कि वेतन निर्धारण की विसंगति को जल्द से जल्द दूर कर वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए।