चंदौली

चंदौली। छात्र-छात्राओं को दिलायी मतदान की शपथ


बबुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जिला प्रभारी स्वीप अजितेंद्र नारायण के सहयोग से स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को मुगलसराय विधान सभा अशोक इंटर कॉलेज बबुरी के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को आगामी 07 मार्च को मतदान करने और दूसरों को करवाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राकेश यादव ने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र की आत्मा मतदान में बसती है। इसलिए पांच साल तक किसी जनप्रतिनिधि को कोसने की बजाय जाति, धर्म, सम्प्रदाय या किसी प्रलोभन में पड़े बिना एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें। कहा कि लोकतंत्र का महापर्व मतदान हमारे जिले में 07 मार्च को होना है। यह वह दिन होता है जब हम क्षेत्र के विकास के लिए अपने मनपसंद का जनप्रतिनिधि और सरकार चुनते हैं। इस लिए मतदान बहुत सोच समझकर करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है मतदाताओं से डोर टू डोर मिलकर उनसे मतदान की अपील की जाय जिससे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अपने जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो। इस बार 70 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत समाज के हर तबके के मतदाताओं को आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है।