चंदौली

चंदौली। जनता के शिकायतों का अफसर तत्काल करें समाधान:रमाशंकर


चंदौली। जनपद के प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत रमाशंकर सिंह पटेल ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित विकास कार्यक्रमों में शासन की मंशा के अनुरूप तेजी से कार्य कराया जाए। पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मुहैया कराया जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में हीलाहवाली या लापरवाही न किया जाए। हर पात्र व्यक्ति एवं गरीब को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। जनपद में पर्याप्त संख्या में धान क्रय केंद्र स्थापित करने की तैयारी कर ली जाए। सरकार अधिक से अधिक धान किसानों से क्रय करेगी इसलिए अभी से व्यवस्थाएं मुकम्मल रखें। कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन करा कर गरीब कन्याओं का शादी संपन्न कराया जाए। कहा कि निर्माणाधीन अवशेष सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का निर्माण अभिलंब पूर्ण कराया जाए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनी रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए। परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अवशेष आवास निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्य कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने के निर्देश दिए। जनपद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कार्य में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि मेडिकल व्यवस्थाओं में काफी शिकायतें संज्ञान में आ रही है। उन्होंने जनपद में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं एवं मेडिकल व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार लाए जाने की कड़े निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि आगे से शिकायतें प्राप्त हुई तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। बैठक में डीएम संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण उपस्थित रहे।