सकलडीहा। कस्बा सहित चन्दौली मुख्य मार्ग आए दिन हो रही हल्की बारिश में पूरी सड़क गड्ढा होने के कारण जलमग्न दिखाई देने लगता है। इस दौरान कई बार ग्रामीणों ने उच्चधिकारी व राजनेताओं से इसकी शिकायत किया परंतु आज तक सिर्फ कोरे कागज की तरह आश्वासन पर आश्वासन मिलते आए वहीं मंगलवार को सड़क जलमग्न देख सकलडीहा विधायक ने तहसील पहुँच उपजिलााधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया ।जानकारी के अनुसार के अनुसार सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव कार्यकर्ताओं के साथ सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर उप जिलााधिकारी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गये। एसडीएम और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी बार बार धरना समाप्त करने के लिये कहते रहे। लेकिन सपा विधायक सड़क निर्माण कार्य शुरू होने तक धरना पर बैठे रहने की चेतावनी दिया। सपाईओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल से साढ़े तीन करोड़ रूपया दो किलो मीटर सड़क, नाला व पटरी निर्माण के लिये आया था। जो आज दो साल बाद भी सड़क और पटरी तो दूर नाला भी आधा अधूरा ही है। सड़क निर्माण शुरू कराने को लेकर बार बार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कोरा आश्वासन देते आ रहे है। इस मौके पर रविन्द्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह यादव, रविन्द्र यादव, सुभाष यादव, अनिल चौहान, संतोष यादव, बाबूलाल यादव, केशव राजभर, सिंटू यादव, चाखन यादव, धनंजय यादव, शशीकांत भारती, प्रभात यादव, शंकर पांडेय, फैजल खां, बीरेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली।डूबे वृद्घ को तलाशने नदी में उतरे पूर्व विधायक
Post Views: 963 चंदौली। जनपद के धीना थाना क्षेत्र स्थित अगहर वीर बहुरिया नदी की धारा में डूब गये इंद्रदेव यादव नामक 62 वर्षीय वृद्घ की गुरुवार को नदी में तलाश के दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के किये गये प्रयास की लोगों ने काफी सराहना की है। बताया जाता है कि क्षेत्र के […]
चन्दौली। अफगानिस्तान से सलामत वतन लौटा सूरज
Post Views: 628 चंदौली। अफगानिस्तान में तख्ता पलट के बाद फंसे भारतीयों की सकुशल वतन वापसी शुरू हो गयी है। इसी क्रम में चन्दौली जनपद के अमोघपुर निवासी के सूरज चौहान सोमवार को घर वापस लौट आए। उन्हें अपने बीच पाकर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। यह दिन परिवार के लिए किसी होली-दीवाली से […]
चंदौली।विधायक ने धान केन्द्र का किया निरीक्षण
Post Views: 379 चकिया। विधायक कैलाश आचार्य ने मंगलवार को डोडा़पुर धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदारी के बारे में क्रय केंद्र पर मौजूद किसानों से बातचीत की और क्रय रजिस्टर चेक किया। साथ रजिस्टर में दर्ज विक्रेता किसानों के मोबाइल के माध्यम से धान खरीद के बारे में बातचीत किया। और […]