चंदौली। सावन के पहले सोमवार को जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्घालुओं व व्रती महिलाओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान शिवालयों पर दर्शन पूजन करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। मुगलसराय कार्यालय अनुसार नगर के काली मंदिर, रविनगर, कैलाशपुरी, आरपीएफ कालोनी स्थित शिव मंदिरों में श्रद्घालुओं ने जलाभिषे किया। वही अलीनगर स्थित मानस नगर स्थित शिवमंदिर, सकलडीहा रोड स्थित शिवमंदिर, रामजानकी मंदिर, कोटशायर माता आदि मंदिरों में लोगों ने दर्शन पूजन किया। पड़ाव प्रतिनिधि के अनुसार श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन शिव मंदिरो में भक्तों की खूब भीड़ देखने को मिली जबकि क्षेत्र के जलीलपुर और बखरा में बखरेश्वर महाराज तो वही कथन अनुसार महर्षि वेदव्यास जी द्वारा स्थापित शिवलिंग शाहुपुरी के चांदी तारा में स्थित व्यास काशी नाम से जाने जाने वाले व्यासेश्वर महाराज का दर्शन पाने के लिए लोगों का खूब भीड़ लगा रहा। दूरदराज से आए हुए शिव भक्तों ने मंदिर के प्रांगण में भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया। वही माघ माह में बाटी चोखा बनाकर भोलेनाथ को भोग लगाने के पश्चात प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से देवी अन्नपूर्णा का आशीर्वाद वर्षों तक बना रहता है। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार सावन माह के पहले सोमवार को सुबह से शिवालयों में शिवभक्त और व्रती महिलाओं की कतार में लगकर दर्शन पूजन किया। इस दौरान सुबह से ही एसडीएम मनोज पाठक, सीओ अनिरूद्ध सिंह और कोतवाल विनोद मिश्रा पीएससी पुलिस फोर्स के साथ डटे रहे। सावन के पहले सोमवार को स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर, टिमिलपुर प्राचीन शिव मंदिर, जामेश्वर महादेव मंदिर जामडीह, धरहरा शिव मंदिर, भांडेश्वर महादेव मंदिर मांटीगांव पर सुबह से ही शिवभक्तों का दर्शन पूजन के लिये रेला लगा रहा। कॉलेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से जलाभिषेक के लिये कांवरियों का रेला लगा रहा। इस मौके पर कोतवाल विनोद मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार सावन माह के प्रथम सोमवार को शिव भक्तों का रेला शिवालयों मेंं उमड़ पड़ा। भोर से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ द्वारा बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक व मंगला आरती किया गया। क्षेत्र के रामगढ़ अघोराचार्य बाबा कीनाराम, लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्ष्छु ब्रम्ह बाबा, कांवर मां लक्ष्मी महड़ौरी देवी, बलुआ शिव मंदिर, बैराठ गौरीशंकर महादेव मंदिर, सेमई के पुरा स्थित बाड़ेश्वर महादेव मंदिर, खंडवारी गांव स्थित मां खंडवारी देवी मंदिर, चहनियां रामेश्वर महादेव मंदिर सहित दर्जनों मंदिरोंपर भक्तों द्वारा हर हर महादेव, बम बम बोल के जयकारे के साथ शिव भक्तों ने बाबा का अभिषेक प्रारंभ किया। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार श्रावण मास के प्रथम सोमवार को स्थानीय क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम परिसर में तड़के भोर से ही श्रद्धालु भक्तों के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक एवं दुग्धभिषेक किया। श्रद्धालुओ की कतार मंदिर से सडक मार्ग पर लगभग 200 मीटर दूरी तक देर शाम तक महादेव के दर्शन के लिए लगी रही। भोर में मंदिर का कपाट खुलते ही कांवरियां हर.हर महादेव का जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक कर भोले बाबा से आर्शीवाद लिए। फिर शुरू हो गया अन्य श्रद्धालुओ की भारी भीड़ अल सुबह महिलाओ पुरूषों की लगी अलग.अलग कतार शाम तक बनी रही। सुरक्षा के दृष्टि से कोतवाल राजेश यादव, शिकारगंज चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार, रामपुर भभौरा चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय भारी पुलिस व पीएसी फोर्स के साथ मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र में जगह.जगह तैनात रहे और पुलिस के जवान मेले परिसर का लगातार आक्रमण करते रहे। दर्शन पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालु भक्तों ने अपने परिवार सहित मित्र मंडली के साथ मेले में विभिन्न प्रकार के पकवान बाटी चोखा को खीर का भी आनंद उठाया। श्रद्धालुओ को शिव अरघा पर जलाभिषेक करने में कठिनाई न हो इसके लिए महिला उप निरीक्षक व आधा दर्जन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जाम की समस्या से बचने के लिए बाइक व साइकिल सवारों को मंदिर से 500 मीटर दूरी पर वाहन स्टैंड में खड़ी करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। बाबा जागेश्वर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी श्रद्धालुओं का सहयोग करते रहे।