चंदौली। जनपद न्यायाधीश चंदौली श्री सुनील कुमार चतुर्थ के द्वारा जिला कारागार वाराणसी में निरुद्ध चंदौली के बंदियों के रखरखाव व कानूनी सहायता हेतु निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में जनपद के जिला अधिकारी श्रीमती ईशा दुहन, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के सचिव अपर जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली श्री श्याम बाबू, जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना, अपर जेल अधीक्षक ए०के० सिन्हा, जयशंकर सिंह व रत्नप्रिया की उपस्थिति में किया गया। उपरोक्त निरीक्षण में माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा सिद्ध दोष बंदी जो अपनी कुल दन्डादिष्ट सजा के 40 प्रतिशत सजा काट चुके हैं उनसे मिलकर और उन्हें जल्दी ही रिहा कराने का आश्वासन दिया। जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि ऐसे सिद्ध दोष बंदी जो अपनी सजा का 40 प्रतिशत भाग काट चुके हैं उनकी सूची न्यायालय में प्रस्तुत करें जिससे माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया जा सके। इसी क्रम में सचिव श्री शुक्ल द्वारा भी विचाराधीन बंदियों को कानूनी सहायता एवं नि:शुल्क अधिवक्ता को दिए जाने के बारे में जानकारी दी गई और जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जिन बंदियों के पास अपने मुकदमे को देखने हेतु अधिवक्ता रखने की सामथ्र्य नहीं है उनको नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने हेतु सूची तुरंत प्रभाव से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत की जाए।