मुगलसराय। नगर में जीटी रोड लगायत कुछ अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छोटे बड़े वैवाहिक लान खुले हैं। जिसके अन्दर सुविधा देने के नाम पर लाखों रूपये किराया लिया जाता है। परन्तु शादी में आने वाले बराती व घरातियों के वाहनों को खड़े करने के लिए कोई स्थान चिन्हित नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में वाहन जीटी रोड के किनारे खड़े कर दिये जाते हैं। जो जाम को दावत देने के साथ ही दुर्घटना का भी कारण बनते हैं। जबकि मैरेज लॉन के लिए अग्निशमन विभाग सहित कुछ अन्य विभागों से लाइसेंस लेना पड़ता है। यह भी कितने लोगों के पास होगा यह स्पष्टरूप से नहीं कहा जा सकता है। परन्तु सवाल यह है कि लाइसेंस देने के दौरान क्या आने वाले वाहनों के बावत पार्किंग के लिए क्या व्यवस्था है इसका जांच पड़ताल नहीं किया जाता। इसी तरह की हालात नगर में खुले होटलों व कुछ बड़े शोरूमों की है। वह भी जीटी रोड के किनारे खाली जमीन के सहारे ही अपने शोरूम खोल रखे हैं। जानकारों का कहना है कि बिल्डिंग पास कराने के दौरान पार्किंग सुविधाएं जरुर दिखाया है लेकिन वह उसके निजी उपयोग में शामिल हो गया है। जिससे आने वाले ग्राहकों को पार्किंग की कोई सुविधा नहीं मिलती और वह विवश होकर वह भगवान भरोसे अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं जो जाम का कारण बनता है। इनके खिलाफ संबंधित विभाग को संघन जांच अभियान चलाकर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग को सब कुछ पता है कि कौन मानक के विपरीत लान, होटल व शोरुम संचालित कर रहा है। लेकिन वे समय-समय पर उनसे लाभांवित होते रहते हैं जिसके कारण उनको ढील दे रखी है। लोगों का कहना है कि यहां कितने मानकों का पालन किया जाता है यह बड़ा जांच का विषय है। यही नहीं मैरेज लानों में पानी हजारों लीटर के रूप में प्रयोग किये जाते हैं जिनके लान में जल संचय के बावत क्या निर्देश दिये गये है। यह भी स्पष्ट नहीं है। कारण कि जल संचय पर सरकार का ध्यान पिछले एक दशक से काफी केन्द्रित दिख रहा है।
Related Articles
चंदौली।सीसी कैमरे की निगरानी में होगा मतगणना:सीडीओ
Post Views: 367 सकलडीहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 26 अप्रैल को समाप्त होने के बाद 2 मई को मतगणना कराया जायेगा। इसको लेकर रविवार को मुख्य विकास अधिकारी चुनाव अधिकारी के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम सहित सीसी कैमरे की व्यवस्था में मतगणना कराने का निर्देश दिया। पूरी मतगणना करीब 96 […]
चन्दौली। उडऩ दस्ता टीम ने किया वाहनों की चेकिंग
Post Views: 603 चहनियां। चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उडऩ दस्ता द्वितीय टीम ने मंगलवार की शाम को चहनियां कस्बा सहित कई बाजारों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उडऩ दस्ते द्वारा चेकिंग अभियान से हड़कम्प मचा रहा। चुनाव नजदीक आ रहा है। इसे लेकर चुनाव के प्रति अधिकारी अभियान चला रहे है। मंगलवार की […]
चंदौली।जाम से राहगीर परेशान, यातायात व्यवस्था बेपटरी
Post Views: 350 सकलडीहा। कस्बा में जाम की समस्या से आये दिन राहगीरों व व्यापारियों को दो चार होना पड़ रहा है। रविवार को कस्बा के अम्बेडकर चौराहे पर काफी लंबा जाम लग गया। इस दौरान राहगीर पुलिस प्रशासन को कोसते नजर आये। सकलडीहा कस्बा में प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। वही आसपास […]