चंदौली

चंदौली। जीटी रोड के सहारे चल रहे लान व रेस्त्रां


मुगलसराय। नगर में जीटी रोड लगायत कुछ अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छोटे बड़े वैवाहिक लान खुले हैं। जिसके अन्दर सुविधा देने के नाम पर लाखों रूपये किराया लिया जाता है। परन्तु शादी में आने वाले बराती व घरातियों के वाहनों को खड़े करने के लिए कोई स्थान चिन्हित नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में वाहन जीटी रोड के किनारे खड़े कर दिये जाते हैं। जो जाम को दावत देने के साथ ही दुर्घटना का भी कारण बनते हैं। जबकि मैरेज लॉन के लिए अग्निशमन विभाग सहित कुछ अन्य विभागों से लाइसेंस लेना पड़ता है। यह भी कितने लोगों के पास होगा यह स्पष्टरूप से नहीं कहा जा सकता है। परन्तु सवाल यह है कि लाइसेंस देने के दौरान क्या आने वाले वाहनों के बावत पार्किंग के लिए क्या व्यवस्था है इसका जांच पड़ताल नहीं किया जाता। इसी तरह की हालात नगर में खुले होटलों व कुछ बड़े शोरूमों की है। वह भी जीटी रोड के किनारे खाली जमीन के सहारे ही अपने शोरूम खोल रखे हैं। जानकारों का कहना है कि बिल्डिंग पास कराने के दौरान पार्किंग सुविधाएं जरुर दिखाया है लेकिन वह उसके निजी उपयोग में शामिल हो गया है। जिससे आने वाले ग्राहकों को पार्किंग की कोई सुविधा नहीं मिलती और वह विवश होकर वह भगवान भरोसे अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं जो जाम का कारण बनता है। इनके खिलाफ संबंधित विभाग को संघन जांच अभियान चलाकर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग को सब कुछ पता है कि कौन मानक के विपरीत लान, होटल व शोरुम संचालित कर रहा है। लेकिन वे समय-समय पर उनसे लाभांवित होते रहते हैं जिसके कारण उनको ढील दे रखी है। लोगों का कहना है कि यहां कितने मानकों का पालन किया जाता है यह बड़ा जांच का विषय है। यही नहीं मैरेज लानों में पानी हजारों लीटर के रूप में प्रयोग किये जाते हैं जिनके लान में जल संचय के बावत क्या निर्देश दिये गये है। यह भी स्पष्ट नहीं है। कारण कि जल संचय पर सरकार का ध्यान पिछले एक दशक से काफी केन्द्रित दिख रहा है।