चंदौली

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्टे्रट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण


चकिया। स्थानीय नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकार प्रेम प्रकाश मीणा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एएनएम नेहा सिंह अनुपस्थित मिली। उपस्थिति पंजिका पर उनका फर्जी हस्ताक्षर देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कठोर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही 2 चिकित्सक व अन्य 2 कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक पहुंच गए। यह देख चिकित्सको व कर्मचारियों में खलबली मच गई। निरीक्षण में केंद्र परिसर की साफ सफाई बेहद ही खराब मिलने पर नाराजगी जताई। बिल्डिंग का रखरखाव शिथिल पाया गया। साथ ही बायोमेडिकल कचरे के डिस्पोजल हेतु समुचित व्यवस्था नहीं होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुजीत सिंह से पूछताछ की। तत्काल डिस्पोजल की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कोविड.19 वैक्सीनेशन सुचारु रुप से संचालित होने पर संतोष जताया। उपस्थित पंजिका पर डाक्टर अंशुल सिंह, डाक्टर चंदा ब्लॉक एकाउंट मैनेजर विजय कुमार मौर्य, एएनएम गायत्री पांडेय व नेहा सिंह अनुपस्थित मिली।