कमालपुर। सपा नेता जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह कमालपुर बाजार में खोमचा, ठेला, रेहड़ी लगाकर जीवन पालन करने वाले गरीबों की मदद के लिए उनकी समस्याओं को लेकर धीना एसओ अतुल प्रजापति से मुलाकात किया अंजनी सिंह ने कहा पूरा कमालपुर बाजार सुरक्षित रहे बाजार के सभी दुकानदारों व्यापारियों गरीब खुमचा रेहड़ी, ठेला वालों के सम्मान एवं सुरक्षा का ख्याल रखा जाय। ठेला रेहड़ी लगाकर जीवन यापन करने वाले गरीब कमजोर लोगों को किसी के द्वारा तंग ना किया जाय। कहा ठेला लगाकर जो लोग भी अपने परिवार बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं वो लोग निहायत ही गरीब हैं मदद के पात्र हैं। अंजनी सिंह ने ठेला वाले दुकानदारों का बाट काँटा फेंकने की घटना पर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही श्री सिंह ने ठेला रेहड़ी लगाने वाले भाइयों से अपील किया की सड़क फुटपाथ छोड़कर आप लोग अपनी दुकान लगाएं ताकी आवागमन बाधित ना हो। इस अवसर पर नीरज अग्रहरी पारस नाथ बिंद सुंदर बिंद सदानंद खरवार बबलू यादव आदि साथ रहे।