चंदौली

चंदौली। ड्रोन कैमरे से आबादी क्षेत्र का किया सर्वेक्षण


चहनियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री भू स्वामित्व योजना को मूर्त रूप देने के लिए सर्वे ऑफ इंडिया के कर्मचारी क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मिलकर बुधवार को हसनपुर गांव में ड्रोन कैमरे से आबादी क्षेत्र का सर्वेक्षण किया। इस दौरान कौतुहल वश हवाई जहाज के आकार के ड्रोन कैमरे को उड़ान भरते देख ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण अंचल के भूमिहीन किसानों को भू स्वामित्व देने की प्रधानमंत्री की योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश व उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में आबादी क्षेत्रों का सर्वेक्षण ड्रोन कैमरे से किया जा रहा है। जिसके क्रम में बुधवार को ग्राम पंचायत शेरपुर सरैया के राजस्व ग्राम हसनपुर का सर्वेक्षण कार्य किया गया। इस दौरान सर्वे ऑफ इंडिया के सुनिल कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल की अनुशंसा के आधार पर ड्रोन विमान में लगे कैमरे के द्वारा गांव में आबादी के रूप में आरक्षित श्रेणी 6 की भूमियों का सर्वेक्षण करके उसपर आबाद लोगों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिसके आधार पर रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंपा जायेगा। जिसके बाद भूमिहीन पात्र व्यक्तियों और आबाद लोगों को भू स्वामित्व का कार्ड वितरित किये जाने की योजना है। इस दौरान मुख्य रूप से लेखपाल विजय कुमार जायसवाल, ग्राम प्रधान पति बनफल यादव, वकील राम शर्मा, राधेश्याम यादव, नरेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।