चंदौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक नक्सल क्षेत्र सुखराम भारती ने नौगढ़ थाने में उपस्थित होकर सर्वप्रथम नौगढ़ थाने में निर्मित विवेचना कक्ष, भोजनालय, बैरक एवं रसोई घर का निरीक्षण किया गया तथा आयोजन होने वाले तहसील दिवस से पूर्व अधूरे कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद थाने में उपस्थित फरियादियों की फरियाद सुनी गई। शिकायतों में अधिक मामले जमीनी विवाद से थे जिसपर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर मौके पर भेजा गया नौगढ़ ब्लाक के बसौली गांव में मनरेगा से संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को फोन से संपर्क कर समस्या का समाधान हेतु निर्देश दिए। गोलाबाद बंधी का पानी न छोडऩे के शिकायत पर जिलाधिकारी ने तुरंत बंधी से पानी किसानों के लिए छोडऩे के लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया। तथा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। थाने में फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतो को लिखित रूप में दिया। थाना दिवस में कुल 30 शिकायत पत्र प्राप्त हुये जिनमे से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष का निस्तारण हेतु सम्बन्धित की टीम बना कर स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजी गयी ताकि समस्या का समाधान सुनिश्चित करे।