चंदौली। तीन दिवसीय दुर्गा पूजा समारोह के तीसरे दिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा का श्रद्घालुओं ने पूजन अर्चन किया। मेला के तीसरे व अंतिम दिन श्रद्घालुओं की भारी भीड़ रही। पूजा पंडालों में मां के जयकारे से पूजा पंडाल गुंजायमान रहा। प्रशासन द्वारा अन्य जनपदों में घट रही घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर पूजा पंडालों में घूमकर सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण का जायजा लिया जा रहा है। लेकिन अवांछनीय तत्वों की सक्रिय चर्चा में बनी हुई है। सुरक्षा के बाबत पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ पूजा पंडालों में अग्नि नियंत्रण यंत्र द्वारा लोगों को आकस्मिक परिस्थिति से निपटने की जानकारी देते हुए दिखाई पड़े। मुगलसराय कार्यालय के अनुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पूजा पंडालों में स्थापित मां का लोगों ने दर्शन पूजन कर परिवार व समाज के खुशहाली की माता से कामना किया। इस दौरान इंडियन इंस्टीच्यूट में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखी गयी। भीड़ इतनी थी कि लोग चींटी की चाल चलते रहे। मेले में लगे झुले का बच्चे व महिलाओं ने खूब लुत्फ उठाया। चाट, गोलगप्पे, चाउमीन, बर्गर, मसाल ढोसा के साथ गांव से आयी महिलाओं ने पकौड़ी और गुड़हिया जलेबी का भी स्वाद चखा। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा के दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से शारदीय नवरात्र के नौवें दिन मंगलवार को मां सिद्धिदात्री की आकर्षक झांकी सजायी गयी। शाम को झांकी का पट खुलते ही दर्शन के लिये महिला पुरूष और बच्चों ने मां की जयकारा लगाते हुए दर्शन पूजन किया। इस दौरान लोगों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण करने के बाद रामलीला का आनंद उठाया। वही एसडीएम सीओ सहित कोतवाली पुलिस दर्शनार्थियों की सुरक्षा में डटे रहे। मंदिर के मंहत मुक्तेश्वरानंद भारती ने कहा कि शारदीय नवरात्र को नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की मान्यता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार मां सिद्धिदात्री की पूजा से मोक्ष की प्राप्ति होती है। मां सिद्धिदात्री महालक्ष्मी के समान कमल पर विराजमान होती है। मां सिद्धिदात्री को सरस्वती का रूप भी मानते है। मां सिद्धिदात्री की झांकी खुलते ही मां का जयकारा लगाते हुए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ा। इसके साथ ही रामलीला का भी भक्त आनंद उठाते रहे। इस मौके पर मुख्य पुजारी आशीष चौबे, अध्यक्ष लालचंद सेठ, पवन वर्मा, नंदन सोनी, डा० अभय वर्मा, आकाश मोदनवाल, संत चौरसिया, सोनू जायसवाल, कपिल मिश्र, प्रियांशु मिश्रा, सतीश चौरसिया, पीयूष चौरसिया शिवांशु जायसावाल, आयुष जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवयुवक जन सेवा समिति द्वारा श्री श्री दुर्गा पूजा समिति रामलीला मैदान के सभी सदस्यों को समिति के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया स अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष सभी दुर्गा पूजा पंडाल के सभी सदस्यों को समिति उत्साह वर्धन के लिए सम्मानित करती है। पूरे दो महीने से कार्यकर्ता पूरे लगन के साथ पंडाल बनाते और माँ की मूर्ति को स्थापित करते है। जिससे पुरा नगर मे मनोरंजन बना रहता है। और छोटे छोटे व्यापारी अपनी दुकान मेले में लगकर कुछ जीविका अर्जित करते है। कोरोना के दो वर्ष बाद बहुत ही शानदार तरिके से दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें सुशील शर्मा, अमित कुमार, राजा अली, रजत वर्मा, शिवा साव, बनारसी केशरी, महेश केशरी, राजू मध्येशिया, बलदाऊ गुरु इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।