चंदौली

चंदौली। धनतेरस पर दो सौ करोड़ की हुई जनपद में खरीददारी


चंदौली। धनतेरस त्यौहार पर शनिवार को जनपद के बाजार खरीददारों की भीड़ से गुलजार नजर आए। इस दौरान घर.गृहस्थी के सामान की खरीद के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण व वाहनों की जमकर खरीद की गई। लोगों ने धनतेरस की शुभ घड़ी में अपनी आवश्यकतानुसार खरीद किया। शाम होते-होते पूरा का पूरा बाजार रंग.बिरंगी रौशनी से जगमग हो उठा। नगरीय व कस्बाई इलाके के लोगों ने इलेक्ट्रनिक, सजावट और ऑटो मोबाइल आदि के सामान से लेकर गहनों की खरीदारी भी शुरू हो गई है। चंदौली नगर के चांदनी मार्केट व पुरानी बाजार के साथ.साथ बाजार के अन्य हिस्सों में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक चहल.पहल दिखी। चांदनी मार्केट में बर्तन व सोने.चांदी के आभूषण की दुकानें धनतेरस के मद्देनजर सजी नजर आयी। लोगों ने खासकर घर.गृहस्थी के सामान के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई। वहीं दुकानदारों द्वारा खरीद में इजाफा और ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह.तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अबकी बार आनलाइन खरीद.फरोख्त का मार्केट पर सीधा असर दिखा। इस प्रभाव को रोकने के लिए दुकानदारों ने खरीद छूट देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षिक का भी प्रयास किया। दूसरी ओर दिवाली पर्व के मद्देनजर लोग एक.दूसरे को बधाइयों के साथ उपहार देने की भी परंपरा का शुरूआत धनतेरस से करते हुए दिखे। इसके लिए दुकानों पर लोग मिठाइयां, ड्राईफ्रूट्स के पैकेट, बर्तन, चांदी के सिक्के आदि की खरीदारी करेंगे। इसके अलावा शोपीस, सजावटी सामान, बरतन आदि को भी लोग ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। धनतेरस पर बाजार में विभिन्न दुकानों से लगभग दो सौ करोड़ की खरीददारी किये जाने की जानकारी मिली है। मुगलसराय कार्यालय अनुसार धनतेरस को लेकर नगर में काफी चहल-पहल देखने को मिला। सोने-चांदी के साथ बर्तन, मिटट्टी के खिलौने, दीये, सजावट के सामानों के साथ लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की दुकानें सजी रही जहां पर लोगों ने अपने मन पंसद के सामानों की खरीददारी किया। रत्नदीप ज्वेलर्स की दुकान में भी लोग सोने-चांदी, डायमंड के आभूषण खरीदते देखे गये जहां पर लोगों की काफी भीड़ रही। वही गुरुद्वारा के समीप अवतार ह्ीरो ने कुल १५५ मोटर साइकिल की ब्रिकी किये। ग्राहको को सरदार अवतार सिंह व हीरो मोटर कार्प के एरिया मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव ने गाडिय़ों के खूबी के बारे में सौहार्द के साथ समझाया। इसी तरह नगर में लोगों ने बर्तनों, दीये, सजावटी सामानों आदि की खरीददारी की। जीटी रोड सहित नगर की गलियां धनतेरस पर गुलजार रही। वही दोपहर में जिलाधिकारी, एसपी, एसडीएम नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार धनतेरस के पावन पर्व पर चहनियां बाजार, बलुआ, मारूफपुर, मजिदहा, पपौरा, व मोहरंग अन्य चट्टी चौराहे पर दुकाने सजी रही और क्षेत्रीय ग्रामीण खरीददारी करते नजर आये। वही ग्रामीण क्षेत्रो में महंगाई के अभाव में अपने सामथ्र्य अनुसार बर्तन को खरीदते रहे। वही लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां की जमकर विक्री हुई। धनतेरस पर पूजा करने वाले श्रद्घालुओं द्वारा अपनी-अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों की साफ.सफाई कर धूमधाम से लक्ष्मी गणेश का पूजन अर्चन कर लोगो में प्रसाद का वितरण किया गया। नयी रीति नई प्रचलन में लोगो की मान्यता है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से लक्ष्मी जी की कृपा पूरे वर्ष बनी रहती उसी मान्यता को फलीभूत करते हुए लोगो ने जमकर झाड़ू की खरीददारी की। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय बाजारों में नगर सहित ग्रामीण अंचलों में सुबह से धनतेरस के लिए बाजार सज गए थे। दुकानदारों ने भी दुकानों का सामान अच्छी तरह से सजा रखा था। दुकान के भीतर से लगायत बाहर तक झालर सहित फूल माला गुब्बारों से सजे रहे। सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर तक तो बाजारों में जाम के हालात हो गए। सबसे ज्यादा भीड़ बर्तन, इलेक्ट्रानिक और ज्वैलरी की दुकानों पर नजर आई। लोगों ने मोबाइल, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी आदि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीदारी की। धनतेरस पर बर्तनों, सोने एवं चांदी के सिक्कों की खरीद विशेष तौर पर हुआ। बर्तन की दुकानों पर अपेक्षाकृत सबसे ज्यादा भीड़ रही। सोने के एक ग्राम से लेकर पांच ग्राम तक के सिक्कों की बिक्री हुई।