चंदौली

चंदौली।मतगणना की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा


चंदौली। 10 मार्च को होने वाली मतगणना के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतगणना कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। डीएम ने मतगणना स्थल पर पर्याप्त मात्रा में टेबल, कुर्सी, पानी आदि की व्यवस्था किए जाने की बात कही। साथ ही मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम के अंदर व बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय हाल में बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा पंखा, मोबाइल शौचालय, कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर आदि संसाधनों को सभी मतगणना कक्ष में उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उनके क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसका ध्यान रखें और बैरिकेटिंग आदि सहित सभी व्यवस्थाओं को तत्काल पूर्ण करें। ताकि मतगणना कक्ष के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोका जा सके।