चंदौली

चंदौली।प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र


मुगलसराय। पूर्व मध्य रेल द्वारा द्वारा रेल कौशल विकास योजना के अन्तर्गत युवाओं को उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर कुशल एवं रोजगार के लिए सक्षम बनाने के प्रयास के तहत प्रशिक्षण के बाद पूर्व मध्य रेल के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा 07 एवं 09 मार्च को 92 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 18 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसी क्रम में सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत में प्रशिक्षण अवधि की समाप्ति के उपरांत मशीनिस्ट तथा वेल्डर कैटोगरी के क्रमश: 20.20 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केन्द्र, समस्तीपुर तथा यॉंत्रिक कारखाना समस्तीपुर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 15 तथा सिगनल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र, दानापुर में 19 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया । प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण पूरा होने पर काफी संतोष व्यक्त किया। उन्होंने ज्ञानवद्र्धन और आत्मविश्वास को बढ़ाने में इस प्रशिक्षण को काफी उपयोगी पाया है। आवेदक एचटीटीपीएस/रेल केवीवाई. इंडियन रेलवेज बेवसाइड पर विजिट कर ट्रेड से जुड़ी समस्त जानकारी प्रशिक्षण संस्थान का विवरणए ऑनलाइन आवेदन पत्र सहित अन्य सभी सूचनाएं आसानीपूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।