चंदौली

चंदौली। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन कटिबद्घ


सैयदराजा। सरकार व शासन की नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की मंशा के अनुरूप चंदौली जनपद में शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा संपादित हो रही है। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा केंद्र व्यवस्थापक की देखरेख में पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सुव्यवस्थित परीक्षा संचालित हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश के कुशल निर्देशन में विगत पांच दिनों से प्रारंभ हाईस्कूल का इंटर की बोर्ड परीक्षा जनपद के सौ विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है। सभी जगह मानक के अनुरूप कक्ष निरीक्षक एवं सुरक्षा बल तैनात हैं। परीक्षा की व्यवस्था व प्रश्नपत्रों के रखरखाव की देखरेख हेतु स्वयं जिला विद्यालय निरीक्षक रात्रि में भी केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। नगर पंचायत सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में हाई स्कूल की प्रात: कालीन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा प्रारंभ होने के पहले कक्ष निरीक्षकों द्वारा बच्चों का मुख्य द्वार पर ही परिचय पत्र एवं अन्य आवश्यक जांच कर ही केंद्र पर परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी गई। गणित की हाईस्कूल की परीक्षा में 164 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 163 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। केंद्र व्यवस्थापक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली डॉ जयप्रकाश के कुशल निर्देशन में केंद्र पर सुव्यवस्थित एवं नकलविहीन परीक्षा संचालित हो रही है जो आगे भी संपूर्ण परीक्षा के दौरान बनी रहेगी।