चंदौली

चंदौली। निजीकरण पर रोक लगाने की उठायी मांग


मुगलसराय। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की एक बैठक स्थानीय कैम्प कार्यालय पर हुई। बैठक में रेलवे द्वारा किये जा रहे निजीकरण का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल उपाध्यक्ष संजय सिन्हा ने विरोध किया है। उन्होने कहा है कि रेलवे द्वारा निजीकरण किये जाने से जहां कर्मचारी भविष्य में सड़क पर आ जायेंगे वहीं स्थानीय मजदूर व कांट्रैक्टर भी बेरोजगार हो भूखों मरने लगेंगे। इतना ही नहीं लोगों को दो जून की रोटी जूटाना भी मुश्किल हो जायेगा। उन्होने सरकार से निजीकरण पर रोक लगाने की मंाग की है। साथ ही कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो राष्ट्रवादी कांगेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करने से बाज नहीं आयेगी। उन्होने चंदौली जनपद के चकिया विधायक द्वारा पत्रकार के उपर लगाये गये आरोप को वापस लेने की भी मांग की है। कहा है कि वर्तमान सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों की लेखनी को भी दबाना चाहती है जिसे कदापि भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर गिरीश कुमार राजेश राम उमाशंकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।