सकलडीहा। न्याय आपके द्वार मुहिम के तहत रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा दस गांवों में राजस्व सम्बन्धित 17 मामलों का मौके पर निस्तारण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस पहल से जहां लोगों को घर बैठे न्याय मिलने से शासन प्रशासन पर एक बार फिर से न्याय मिलने की उम्मीद जगा है। रविवार को अवकाश होने के बाद भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा जमीन सम्बन्धित विवादों का निस्तारण को लेकर गंभीर है। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद मौके पर पहुंचकर निस्तारण में जुट गये है। इस क्रम में अमालव, दुबौलिया, डेढ़ावल, नेगुरा, रामरजाय, नौली पट्टी, नगवा, नौदर, सेमराह, जयरामपुर आदि गांवों में राजस्व टीम के साथ पहुंचकर राजस्व मामलों का मौके पर निस्तारण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस पहल से लोगों को काफी राहत मिलने लगी है। लोगों को जिला मुख्यालय जाने से निजात मिल रहा है। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि मिले हुए आवेदन की जांच रिपोर्ट मिलने पर मौके पर राजस्व टीम के साथ पहुंचकर विवादों का निस्तारण किया जा रहा है। यह मुहिम लगातार चलता रहेगा। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या एस, नायब तहसीलदार प्रवीन कुमार सिंह, दीप राज, राकेश सिंह, पंकज आदि राजस्व टीम मौजूद रहे।