मुगलसराय। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय वाराणसी के तत्वावधान में नगरपालिका इंटर कॉलेज के वीर अब्दुल हमीद सभागार में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों और भारत सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से वार्तालाप का आयोजन बुधवार को किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 50 से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक साधना सिंह ने कहा कि मीडिया राजनीतिज्ञों की प्राण है। ईश्वर उसे इतना बल प्रदान करे कि वह निर्भयता पूर्वक सच्ची व अच्छी पत्रकारिता कर सकें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डा० एस०एन पाल ने कहा सरकार जनता की बेहतरी के लिए विभिन्न योजनाएं बनाती है और उन्हें जन.जन तक पहुंचाने का माध्यम संस्था बनती है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे डीडीयू धीरज कुमार, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी हरबंश उपाध्याय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आर०बी शरण, वरिष्ठ पत्रकार दयानंद, पवन तिवारी, डा० अनिल यादव, कमलेश तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किये। मंच संचालन डीएफपी वाराणसी के एफपीओ डा० लालजी, नोडल अधिकारी प्रशांत कक्कड़ मनोज त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पसूका वाराणसी के सत्येंद्र कुमारए शिव कुमार झा, रमेश मिश्रा और रजत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।