चंदौली

चंदौली। मुकदमा दर्ज नहीं होने पर दिव्यांग देंगे धरना


चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर गांव में 6 दिन पूर्व दिव्यांग दम्पत्ति पर हुए हमले व छिनैती को लेकर बलुआ थाने में अब तक मुकदमा दर्ज न होने व परिवार को लगातार मिल रही धमकी से परिजन भय के साये में जी रहे है। मंगलवार को क्षेत्र में आये प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल से भी लिखित देकर न्याय की गुहार लगायी है। दिव्यांग जनों ने चेताते हुए कहा कि जल्द मुकदमा दर्ज नही किया तो हम सब तहसील मुख्यालय पर धरना देंगे । कैलावर गांव के रहने वाले दिव्यांग केशव राम मोची का काम करता है । आरोप है कि 23 जुलाई की रात में बिसूपुर के एक दबंग ब्यक्ति व एक अज्ञात ने घर का दरवाजा तोड़कर दिव्यांग सहित परिजनों से कट्टे के नोक पर मारपीट कर 2700 रुपये छीन लिए । वही जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज दिया। दिव्यांग केशव ने यह भी आरोप लगाया कि इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। दिव्यांग ने बताया कि बीते 24 जुलाई को बलुआ थाने में इसकी लिखित तहरीर दी थी। किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। बलुआ थाने का कई बार चक्कर लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई। यदि जल्द मुकदमा दर्ज कर दबंग ब्यक्तियो को हिरासत में नही लिया गया तो 30 जुलाई को दिव्यांग जन धरना प्रदर्शन करेंगे।