पड़ाव। गत अगस्त को पुलाव शहीद मजार के पास भुपौली मार्ग पर हादसा में बहादुरपुर पड़ाव चंदौली की रहने वाली आलिया का पैर दुर्घटना में क्षतिग्रस्त होने के कारण डॉक्टर ने काट दिया है। जब इस बात की जानकारी प्रमुख समाज सेवी व किसान अगरबत्ती के प्रबंधक मोहम्मद शाहजहां को हुई तो उन्होंने हॉस्पिटल पहुंचे कर पीडि़त आलिया के परिजनों से मुलाकात की आलिया के परिजनों ने बताया कि अभी तक शासन से प्रशासन से कोई भी आर्थिक मदद नहीं मिली है। आलिया की मां भी हॉस्पिटल में शाहजहां से कहा कि हम लोग गरीब आदमी है। कैसे प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाएं। इनके पापा भी घायल हैं। उन्होंने कहा कि आपको घबराने की बात नहीं है। हम लोग आपकी पूरी मदद करेंगे। मैं सभी क्षेत्रवासियों से गुजारिश करता हूं कि आप लोग भी उनकी आर्थिक मदद कीजिए और जो भी लोग घायल हैं उनकी भी मदद कीजिए मैं भी करूंगा और सभी घायलों को मृतकों को इंसाफ मिलना चाहिए और मुआवजा मिलना चाहिए। ह्म आपके साथ हैं और हमसे जो भी मदद हो सकेगा करेंगे।