चंदौली

चंदौली। पुलिस ने असलहे के साथ पकड़ी ३२ लाख की शराब


अलीनगर। पुलिस ने शुक्रवार की शाम चन्दरखा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर भारतीय डाक विभाग के लोगो लगे पार्सल वैन से 32 लाख रुपए की शराब व तमंचा संग दो तस्करों को पकड़ा। पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गई। पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह मय फोर्स क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि भारतीय डाक विभाग के फर्जी लोगो लगे पार्सल वैन में भारी मात्रा में शराब भरकर कुछ लोग बिहार की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस सतर्क हो गई। जिन्होंने चन्दरखा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जब पुलिस ने उक्त पार्सल वैन को रोकने का प्रयास किया तो चालक वाहन समेत भागने लगा। जिस पर पुलिस ने उसका पीछा करके पकड़ लिया। जब पार्सल वैन की जांच की गई तो उसमें हरियाणा निर्मित 215 पेटी शराब मिली। साथ ही दोनों तस्करों के पास से दो तमंचा व कारतूस मिले। पुलिस तस्कर हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले के हिसार थाना क्षेत्र के खरडालीपुर निवासी मनोज कुमार व संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।