चंदौली। जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में स्थापित इंट्रीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर तथा सर्विलांस सेल का निरीक्षण कर कोविड.19 संबंधित समुचित जानकारी ली। उन्होंने प्राप्त हुए फोन कालों एवं आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से संबंधित रजिस्टर पंजिका का अवलोकन किया। कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का नियमित स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हासिल किया जाए एवं उन्हें उचित परामर्श दिया जाए। प्राप्त होने वाले फोन कॉलो पर आवश्यकतानुसार फौरन प्रभावी कार्रवाई किया जाय। इस दौरान डीएम ने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे संचालित है। शहरी क्षेत्रों में 65 व ग्रामीण क्षेत्रों में 734 निगरानी समितियां क्रियाशील है जो पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं। जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता के लिए कुल 13 कम्युनिटी किचन सक्रिय हैं। बताया कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत जनपद में समस्त आवश्यक तैयारियां की जा रही है। हॉस्पिटलों में बच्चों में संभावित संक्रमण की संभावना को देखते हुए समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री कहा कि जनपद में कम से कम 5000 कोरोना टेस्ट अवश्य कराये जाय। वैक्सीनेशन पर और अधिक जोर देने की आवश्यकता है। कहा कि प्रत्येक चिकित्सालय में बच्चों के लिए पर्याप्त आईसीयू बेड आक्सीजन तथा दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। लोगों को नियमित रूप से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि जनपद में निजी हॉस्पिटल किसी भी दशा में इलाज का ज्यादा शुल्क न वसूलें है यह सुनिश्चित किया जाए। कहां कि गांवों में तेजी से लक्षण युक्त मरीजों को चिन्हित करते हुए उन्हें मेडिकल किट वितरित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान इंडिया बुल फाउंडेशन के सीए मृत्युंजय महादेव सिंह द्वारा वितरण हेतु 1000 मेडिसीन किट प्रभारी मंत्री को सौंपा गया। बैठक के दौरान विधायक साधना सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली-दो दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
Post Views: 532 सैयदराजा। थाना क्षेत्र में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। जिससे क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है। बताते चलें कि सैयदराजा नगर पंचायत में सैयदराजा थाना प्रभारी जब अपने टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे उस दौरान […]
चंदौली।अन्न महोत्सव को सफल बनाए जिले के अफसर
Post Views: 670 चंदौली। आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी दीपक अग्रवाल बुधवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अफसरों के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पांच अगस्त को आयोजित अन्न महोत्सव को लेकर बैठक की। कहा कि समस्त राशन की दुकानों पर शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन कर […]
चंदौली।कैंडिल मार्च निकालकर दिया श्रद्घांजलि
Post Views: 538 चहनियां। छत्तीसगढ के बीजापुर में नक्सलियों से लड़ते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले चन्दौली के शहीद धर्मदेव गुप्ता सहित सभी 23 शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने व उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करने के लिए सोमवार की देर शाम को भाजयूमो जिला कार्यकारिणी सदस्य अमृत चौरसिया के नेतृत्व में […]