चंदौली। प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं निदेशक जनजाति विकास, आईएएस डा० हरिओम की अध्यक्षता में विकास कार्य, कानून व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गई मंडलीय समीक्षा एवं प्रभारी मंत्रियों द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान प्रमुख सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों द्वारा जनपद से संबंधित पूर्व में जो भी निर्देश दिए गए थे उनका प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो। विभिन्न विकासपरक एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित हो। नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज को शीघ्र पूर्ण कर हैंडओवर कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पेयजल योजनाओं को पूरी क्षमता के साथ संचालित कराए जाने के निर्देश जल निगम के अधिशासी अभियंता को दिए। समीक्षा बैठक के दौरान महामाया पॉलिटेक्निक धानापुर में कतिपय निर्माण कार्य काफी समय से लंबित पाए जाने पर असंतोष जताते हुए संबंधित विभागाध्यक्ष को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्राचार करने के निर्देश सीएनडीएस के अभियंता को दिए। उन्होंने कोविड के बूस्टर डोज को अभियान चलाकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार मंदिरों, मस्जिदों आदि धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने एवं निर्धारित सीमा में ध्वनि रखे जाने का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जीएसटी विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोके जाने के निर्देश दिया। कहा कि जनसमस्याओं को पूरी गंभीरता से सुने व उसका प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने चंदौली ब्लैक राइस के मार्केटिंग का अच्छा प्रबंध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था के मद्देनजर अपराधियों के प्रति निरोधात्मक कार्यवाहिया कड़ाई से कराने के निर्देश के साथ ही महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, गैंगस्टर एक्ट में नियमानुसार कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए। अनुसूचित जाति एव जनजाति योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को अनुदान सहित अन्य समस्त अनुमन्य लाभ दिलाए जाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया।
Related Articles
चंदौली।थानाध्यक्ष ने दिखाई मानवता
Post Views: 363 शहाबगंज। स्थानीय थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए मानसिक रूप से बिमार एक युवक को उसके परिजनों से मिलवाने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। बताया जाता है कि बिहार प्रांत के चित्र टोली रोड आरा भोजपुर निवासी श्यामसुंदर केशरी पुत्र रामप्रवेश केशरी मानसिक रूप से […]
चंदौली। शंभू बने चकिया के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख
Post Views: 730 चकिया। ब्लाक प्रमुख पद के लिए गुरुवार को एकमात्र भाजपा प्रत्याशी शंभूनाथ सिंह यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे उनके निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया। उत्साहित भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह, उमाशंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा, नागेश पांडेय, काशीनाथ सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद पांडेय, जनार्दन सिंह उर्फ मुन्ना, ओमप्रकाश […]
रोजगार की जगह अपना झंडा उठवा रही है भाजपा:प्रियंका
Post Views: 481 सकलडीहा। भाजपा देश में धर्म और जाति के नाम पर गरीबो और युवाओं को गुलाम बना रही है। इन्हें रोजगार देने के बजाय इन्हें उसका कर सत्ता में बनी रहना चाहती है। गुरूवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सकलडीहा इंटर कॉलेज में कांग्रेस उम्मीदवार देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना के पक्ष […]