चंदौली। प्रमुख सचिव समाज कल्याण व जनपद के नोडल अधिकारी डा० हरिओम बुधवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा माह अगस्त में की गई समीक्षा बैठक के कार्यवृत्ति व निर्देशों के अनुपालन की स्थिति को देखा गया। कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस मौके पर सेवायोजन अधिकारी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनको स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत प्रथम किस्त एवं द्वितीय का लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों को ऋण वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं रहने पर निर्देशित किया। कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आवास निर्माण कार्य को तेजी से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग व देखभाल करते हुए उनको कुपोषण से बाहर लाने की कार्यवाही किया जाय। कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने की स्थिति अत्यंत असंतोषजनक है। उन्होंने विशेष प्रयास कराते हुए तेज गति से गोल्डन कार्ड बनवाये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। वृद्धावस्था, निराश्रित, विधवा एवं दिव्यांगजन के शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस भोगवारा का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक समय.सीमा अंतर्गत कराने के निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसी को दिए। साथ ही हुनरमंदो को बैंकों से रोजगार हेतु ऋण सहूलियतपूर्वक उपलब्ध कराने कि कार्यवाही किया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए परियोजना निदेशक पीडी डीआरडीए को निर्देशित किया कि सभी आवास गुणवत्तापूर्ण ढंग से तैयार हो इसका औचक निरीक्षण कर जांच भी किया जाय।
Related Articles
चंदौली।शिक्षा जीवन का आधार:विभांशु सुधीर
Post Views: 830 चंदौली। माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश, प्रभारी अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज(सी०डी०) माननीय श्री विभांशु सुधीर के द्वारा जनपद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आजादी के ७५वें वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के संदर्भ में बालक बालिकाओं को शिक्षा के अधिकार पर विधिक जागरूकता […]
चंदौली:अधूरे पड़े जच्चा-बच्चा केन्द्र को लेकर प्रदर्शन
Post Views: 221 चहनियां। जुड़ा गांव में वर्षों से निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर ठेकेदार की लापरवाही से अधूरा पड़ा है । कई बार की शिकायत के बाद भी न बनने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्र के जुड़ा खास गांव में बन रहे जच्चा बच्चा केंद्र हेल्थ एवं वेलनेस […]
चंदौली।बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र के साथ निकली रथ यात्रा
Post Views: 427 मुगलसराय। नगर के राममंदिर स्थित पापडिय़ा मठ से शुक्रवार को भगवान जगरनाथ बलभद्र व सुभद्रा का रथ नगर भ्रमण के लिए निकला। रथ स्थानीय रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 के समीप रुका जहां पर श्रद्घालुओं ने दर्शन पूजन किया। रथ यात्रा को श्रद्घालुओं द्वारा फूल माला से आकर्षक ढंग से सजाया गया […]