चहनियां। बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब रामगढ के बैनर तले गुरूवार को एक दिवसीय अन्तर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मैंच नव दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बनारस व कादरिया स्पोर्टिंग क्लब फु फु वा व गाजीपुर के बीच खेला गया। वाराणसी की टीम ने तीन गोल दागकर गाजीपुर को 3-1 से अपने नाम कर लिया। इस मैंच के मुख्य अतिथि के रुप में निसार अहमद खां राक हिल सिटी के सी.एम.डी अब्दुल कलाम अंसारी क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा विशिष्ट अतिथि चंदन तिवारी राक हिल सीटी के एम० डी० अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सलमान पठान वरिष्ठ नेता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ईकबाल अहमद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जमा खां रहें। मैच के मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन हर बार होने चाहिए। खेल से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अकरम अली, आसिफ खान, अप्पू यादव,नंदू गुप्ता, दिनेश यादव, संदीप पांण्डेय, संदीप बरनवाल, आदर्श सिंह आकाश सिंह, मुकुल शर्मा, नारायन गुप्ता, शोभनाथ पांण्डेय, आभा यादव, सारनाथ पांण्डेय, मौजूद रहें। निर्णायक अमित सिंह, लाइन्स मैन आनन्द व सिब्लू खां, पोल जज अमरनाथ व जितेंद्र यादव रहें। संचालन मोहम्मद रफीक व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह ने किया।