चंदौली

चंदौली। बर्फबारी से सफेद चादर में लिपटा हथियानी गांव


चंदौली। मौसम का मिजाज बुधवार की दोपहर अचानक बदल गया। इसके साथ ही मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई। वहीं सदर ब्लाक क्षेत्र के हथियानी, गोरारी, कांटा समेत आसपास दर्जन भर से अधिक गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा कंदवा क्षेत्र का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। बारिश व ओलावृष्टि के बाद इन गांवों का नजारा एकदम से बदल गया। ग्रामीण जब अपने घरों से बाहर निकले तो एक अलग ही नजारा उन्हें देखने को मिला। सड़क किनारे घास.फूस पर करीब 3 इंच मोटी बर्फ की चादर बिछ गयी है जिसे देख बच्चे मस्ती के मूड में आ गए। ओले भी गिरे जिसको लेकर ग्रामीण बच्चों ने खूब लुफ्त उठाये। बताते है कि सदर ब्लाक क्षेत्र के हथियानी गांव में बुधवार को जमकर बारिश हुआ और साथ ही ओले भी गिरे। बारिश और ओलावृष्टि रूकी तो हथियानी गांव व उसके आसपास का मंजर एकाएक बदल चुका था। ग्रामीणों को ऐसा लग रहा था कि जैसे मानो वह शिमला व मनाली की वादियों के बीच खड़े हों। गांव में खेत व सड़क व आसपास की पटरियां सफेट चादर की तरह ढक चुकी थी। वहीं गांव के बच्चे बाल्टी और थर्मस लेकर खेतों और सड़कों पर ओले को बटोरने में लग गए। ग्रामीणों का कहना था कि 15 मिनट की बारिश में गांव की सड़क व खेत ओले गिरने से पूरी सफेद हो गयी।