चंदौली

चंदौली। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने पर दिया बल


चंदौली। कमिश्नर वाराणसी व जनपद के नोडल अफसर दीपक अग्रवाल बुधवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने 15 से 17 वर्ष आयु के सभी बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण तेजी से कराने पर जोर दिया। साथ ही 18 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्तियों का कोविड.19 प्रथम एवं द्वितीय डोज शीघ्रता से लगाए जाने की आवश्यकता जताई। कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मियों का कोविड.19 की दोनों डोज व बूस्टर डोज लगवाने की कार्यवाही शत.प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाय। विधानसभा सामान्य निर्वाचन.2022 के बाबत सभी तैयारियां को लेकर कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि टीकाकरण के लिए ब्लॉक एवं तहसील में ग्राम स्तर पर आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी, सेक्रेटरी, लेखपाल अधिकारियों की टीम बनाएं। ग्राम वाइज स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों के लिस्ट तैयार करें। ढाबों पर काम करने वाले 15 से 17 साल के बच्चों के साथ ही आईटीआई व पालीटेक्निक में पडऩे वाले 15 से 17 साल के बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश दिया। उन्होंने युवक मंगल दल, एनएसएस व एनसीसी, कोचिंग इंस्टीट्यूट के अलावा सभी वार्डों के स्कूलों में पडऩे वाले बच्चों जो 15 से 17 साल के उम्र के हैं शत.प्रतिशत वैक्सीनेट करने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि ग्राम एवं वार्ड स्तर पर निगरानी समितियों को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए। हाउस टू हाउस सर्वे, सेंपलिंग व टेस्टिंग आदि का कार्य तेजी से कराया जाए। उन्होंने कहा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए कोविड फैसिलिटेशन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर, अस्पतालों में कोविड.19 बेड, वेंटिलेटर, आक्सीजन, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि 108 व अन्य मेडिकल एम्बुलेंस को एलर्ट पर रखा जाय। कहा कि निर्वाचन प्रशिक्षण स्थलों पर कोविड.19 टीकाकरण के बूथ लगवाए जाएं। विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित कर लें। निर्वाचन में लगे सुरक्षाकर्मियों व पुलिस बलों की भी कोविड.19 टीकाकरण की दोनों डोज व बूस्टर डोज अवश्य लगी रहे यह सुनिश्चित करें लिया जाय। इस दौरान संजीव सिंहए मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार उपस्थित रहे।