चंदौली

चंदौली। बरसात शुरु, फिर भी नहीं हुई सफाई


सकलडीहा। बरसात शुरू हो गई है। इसके बाद भी तहसील मुख्यालय से जुड़ी चार गांवों की गंदानाला और बाहा की साफ सफाई नही होने से कस्बा से लेकर मुख्य मार्ग पर जलभरॉव की स्थिती उत्पन्न हो गयी है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी जलभरॉव की समस्या से निजात दिलाने के नाम पर सिर्फ कोरा आश्वासन दे रहे है। तहसील मुख्यालय सकलडीहा, नागेपुर, तेन्दुई, ईटवा, टिमिलपुर गांव से जुड़ा है। इन गांव की मुख्य बाहा घासफूस और कूड़ा करकट के अंबार से पटा है। जिसके कारण पिछले वर्ष बरसात के दिनों में मुख्य मार्ग से लेकर कोतवाली, सीओ, डायट, विद्युत उपकेन्द्र और ब्लॉक मार्ग पर जलभरॉव की स्थिती उत्पन्न हो जाती है। साफ सफाई को लेकर ग्रामीणों ने कई बार हो हल्ला मचाया। लेकिन अधिकारी सिर्फ कोरा आश्वासन दे रहे है। अब एक बार फिर कस्बा से लेकर तहसील मुख्यालय के आसपास जलभरॉव के कारण आवागमन में फजीहत हो रही है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए है। कस्बा के व्यापारी नेता पवन वर्मा, सुनील रस्तोगी, आजाद सहित अन्य व्यापारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया है।