चंदौली

चंदौली। मौनी अमावस्या पर हजारों ने गंगा में लगायी डूबकी


चहनियां। मौनी अमावस्या माघ मेला पर शनिवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गंगा घाट खचाखच भीड़ से भरा पड़ा था। लाखों श्रद्धालुओ ने पश्चिम वाहिनीं घाट पर पतित पावनी मां गंगा में मौन आस्था की डुबकी लगाई। स्नान दान का सिलसिला भोर से शुरू होकर दिन भर चलता रहा। स्नानार्थियों की भीड़ के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही। एसडीएम मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी राजेश राय व बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह मय फोर्स डटे रहे। बाल्मीकि इंटर कालेज फील्ड से लेकर चहनियां तक मेले में दुकानों पर खरीददारी करने वालो की भीड़ लगी रही। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर अलसुबह से ही गंगा तट पर स्नानार्थियों के आने का क्रम शुरू हो गया। समूचा बलुआ गंगा घाट व राम घाट सराय स्नानार्थियों से पट गया। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ के आने से जगह नही बची। आस्थावानों ने पतित पावनी मां गंगा के तट पर हर हर गंगे उदघोष के साथ श्रद्धाभाव से डुबकी लगायी। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओ ने घाट पर साधु संतों व भिक्षुओं को दान पुण्य किया। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश के बाद स्नानार्थियों के सुरक्षा व सुविधा के ब्यापक इंतजाम रहा। गंगा घाट के समीप रैन बसेरा, अस्थायी शौचालय व महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया था। भोर में स्नानार्थियों को घाट पर परेशानी न हो इसके लिए प्राथमिक विद्यालय व थाने से लेकर घाट तक जिला पंचायत विभाग ने लाइटिंग की ब्यवस्था किया था। घाट पर बैरिकेटिंग के साथ ही पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, जल पुलिस टीम, गोताखोर की टीम स्नान के दौरान नाव बोर्ड पर चक्रमण कर खतरे से आगाह करती रही। उपजिलाधिकारी मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी राजेश राय व थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में भारी मात्रा में फोर्स चहनियां से लेकर बलुआ घाट पर चक्रमण करती रही। खोया पाया केंद्र से दिन भर सूचनाओं व खोये लोगो को मिलाने का कार्य किया। वही मेले में आये श्रद्घालुओं ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा और घरेलु सामानों की जमकर खरीददारी किया।