चंदौली। प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंदौली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के पूर्णकालिक सचिव श्री संदीप कुमार के द्वारा गुरुवार को बाल संप्रेक्षण गृह रामनगर में अपरान्ह 1.30 पर बाल संप्रेक्षण गृह रामनगर में निरीक्षण किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री संदीप कुमार द्वारा संप्रेक्षण गृह के पाकसाला बैरक विनोद साला एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किशोर बंदियों से मिले पाकशाला में भोजन के गुणवत्ता व स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। सचिव ने बाल संप्रेक्षण गृह में बंदी किशोरों को पढऩे लिखने के लिए जागरूक किया तथा उन्होंने प्रभारी अधीक्षक बाल संप्रेक्षण गृह दीप चंद्र मौर्या को निर्देश दिया कि कानूनी सहायता लेने के इच्छुक किशोरों के अभिभावक द्वारा निशुल्क अधिवक्ता की मांग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली से किया जा सकता है पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने बताया कि किशोरों को आज सुबह नाश्ते में चाय पूरी और सेव दिया गया और दोपहर का भोजन मेन्यू के अनुसार दिया जाएगा। जनपद चंदौली के कुल 17 किशोर बंदी हैं। तथा नारी निकेतन वाराणसी में 3.30 बजे से निरीक्षण किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री संदीप कुमार द्वारा बैरक पाठशाला विनोद शाला एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास योजना का निरीक्षण किया जिसमें महिलाओं के सिलाई कढ़ाई और अन्य योजनाओं का का निरीक्षण किया गया।