चंदौली। चलो चंदौली अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय ऋण मेले का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र में जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा फीता काटकर किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस ऋण मेले का आयोजन छह दिसम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों द्वारा वित्त पोषित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहूलियत पूर्वक ऋण उपलब्ध कराने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों एवं बैंकों द्वारा इस बृहद लोन मेले का आयोजन किया गया है। ऋण मेले के आयोजन में संबंधित विभाग, बैंकों द्वारा एक ही स्थान पर उपस्थित रहकर लाभार्थियों को कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोन की स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपस्थित बैंक प्रबंधक व प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में आए हुए विभिन्न वित्त पोषित योजनाओं के लाभार्थियों का समस्त औपचारिकताएं मौके पर ही पूर्ण कराकर लोन स्वीकृति एवं धनराशि उनके बैंक खातों में अंतरित करें। कहा कि मेले के दौरान ही लंबित पत्रावलियों को भी तत्काल निस्तारित कर लाभार्थियों के लोन की धनराशि उनके खाते में प्रेषित कर दिया जाए। कहा कि किसी भी लाभार्थी का आवेदन पत्र बिना ठोस कारण के कत्तई निरस्त न करें। अधिक से अधिक लाभार्थियों का लोन स्वीकृत किया जाए। कहा कि जनपद में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थियों को सहूलियत पूर्वक लोन उपलब्ध कराना संबंधित विभाग एवं बैंकों की जिम्मेदारी है। विभाग एवं बैंकर्स इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करें। जिलाधिकारी द्वारा ऋण मेले में विभिन्न बैंकों एवं विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया गया कि मेले के दौरान जिन लाभार्थियों द्वारा ऋण हेतु आवेदन किया जा रहा है। तत्काल कार्यवाही करते हुए लोन की स्वीकृति कर धनराशि खाते में प्रेषित कर दिया जाए। इसमें कोई लापरवाही न कत्तई न किया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं चेक का वितरण भी किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित वृहद ऋण मेले में उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, स्वनिधि योजना, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, बाल विकास, मत्स्य, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक द्वारा लोगों को लोन के बाबत जानकारी दी गयी।
Related Articles
चंदौली। रक्तदान कर मनाया सपा मुखिया का जन्मदिन
Post Views: 560 सैयदराजा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल २० यूनिट रक्त लिये गये। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि इस बार मुखिया का जन्मदिन रक्तदान दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। […]
चंदौली।जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक
Post Views: 1,542 चंदौली। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में 400 केवीए के 02 ट्रांसफार्मर लगाने, एन० एच० से फेज-2 मोड़ पर सड़क पर बने गड्ढे, नियामताबाद में विद्युत फिडर स्थापित किये जाने, विलम्बित […]
चंदौली।यूबीआई का मना १०४वां स्थापना दिवस
Post Views: 382 चंदौली। बबुरी स्थित देश के सबसे विश्वसनीय बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 104वा स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से केक काटकर मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा […]