चंदौली

चंदौली। बुढ़वा मंगल: होली गीतों पर झूमे श्रोता


चंदौली। केशवपुर गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार की रात्रि मंदिर के पुजारी आशु तिवारी के सानिध्य में बुढ़वा मंगल का आयोजन किया गया । इस क्रम में सर्वप्रथम पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । अबीर गुलाल के पश्चात विभिन्न टोलियों द्ृारा एक के संग बैठकर एक होली गीत प्रस्तुत किये गये जो देर रात तक चलता रहा। होली गीत के रस धारा में लोग बहते रहे और गीतकारों को दाद देते रहे। बुढ़वा मंगला कार्यक्रम में लोगों ने भाग लिया और होली गीतों का आनंद लेते नजर आये। उपस्थित लोगों ने वर्तमान में मनाये जा रहे होली पर भी चर्चा किया। कहा कि आज से १५-२० साल पहले भी होली मनाई जाती थी जिसमें एक दूसरे के प्रति भाई चारा, सद्भाव व बुजुर्गो के प्रति सम्मान था। लोग आपसी मनमुटाव को होली के दिन भूल जाते थे और एक दूसरे के साथ मिलकर होली पर्व मनाते थे। लेकिन आज यह स्थिति है कि आपसी मनमुटाव को लोग होली के दिन एक दूसरे के साथ मारपीट कर निकाल रहे हैं। इस तरह के विवाद से आगे के पीढ़ी को गलत मैसेज जा रहा है जो भविष्य के लिए ठीक नहीं है। इस अवसर पर रिश,ु धनंंजय, चिंटू, मोहित, धीरू, जोखू, पंकज तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे ।