चंदौली

चंदौली। बैंकिंग में साइबर सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन


मुगलसराय। बैंक ऑफ़ बडौदा वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा धरदे स्थित बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय, धरदे में अध्ययनरत छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक उपेन्द्र, बैंक ऑफ़ बडौदा क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से प्रभात कुमार भारती, प्रबंधक राजभाषा तरुण मंगलम, प्रबंधक वित्तीय समावेशन एवं धरदे शाखा प्रमुख आदित्य कुमार उपस्थित रहे। सेमिनार में तरुण मंगलम द्वारा बैंक के विभिन्न उत्पादों की जानकारी प्रदान की गई । बैंक के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी प्रदान की एवं इसके लाभ के बारे में बताया। प्रभात भारती ने सेमिनार के विषय में सभी युवा छात्र छात्राओं को बैंकिंग से संबंधी होने वाले फ्रॉड और उनसे किस प्रकार बचा जा सकता है इसके बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आज का युग तकनीक का युग है और हम जिस प्रकार से प्रगति के पथ पर अग्रसर होते जा रहे हैं हमें तकनीक की भी आवश्यक जानकारी होनी चाहिए ताकि हम किसी ठगी का शिकार होने से बच सकें। महाविद्यालय के प्रबंधक उपेन्द्र सिंह ने बैंक ऑफ़ बडौदा की भूरी भूरी प्रशंसा की और इस सेमिनार को सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभकारी बताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पाठक ने किया। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के इस जागरूकता पहल से प्रभावित होते हुए शिखर सिंह ने विद्यालय के आगामी सत्रों के लिए भी इस प्रकार के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया ।