चंदौली। इंडियन बैंक चंदौली के लाकरों में सेंधमारी कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले आठ चोर अंतत: पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। पुलिस ने यह सफलता आईजी वाराणसी के सत्य नरायन की अगुवाई में कड़ी मेहनत व टीम वर्क के बूते हासिल की है। उक्त प्रकरण का बुधवार को पुलिस लाइन चंदौली में खुलासा हुआ। पुलिस ने आठ ऐसे चोरों के बारे में जानकारी पटल पर रखी जो देश ही नहीं विदेशों में भी सक्रिय थे। इनके पास से 15 लाख अधिक नकदी के साथ ही 347.7 ग्राम सोना व चांदी के साथ.साथ चांदी के आभूषण प्राप्त हुए हैं। स्वाट, सर्विलांस व एसआईटी के साथ.साथ चंदौली कोतवाली पुलिस ने शातिर चोरों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। चोरी के इस घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को आईजी ने 50 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की है। सर्विलांस, इलेक्ट्रानिक व भौतिक साक्ष्यों से पुलिस दल को यह जानकारी मिली कि शातिर चोर पड़ाव स्थित कुष्ठ आश्रम के पास मौजूद है। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने आठ चोरों को धर-दबोचा। प्रकरण के बाबत जानकारी देते हुए आईजी वाराणसी के सत्यनरायन ने बताया कि बीते 31 जनवरी को चंदौली कोतवाली अंतर्गत इंडियन बैंक शाखा में घुसे चोरों ने 40 लाकरों को काटकर उसके अंदर रखे आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। इस प्रकरण के खुलासे के लिए जनपद चंदौली की कई टीमे आईजी वाराणसी के नेतृत्व में घटना के अनावरण के लिए सतत् प्रयासशील रहीं। पुलिस की अलग.अलग टीमों ने चोरी की वारदात से संबंधित साक्ष्य जमा किए और उसकी कडिय़ों को जोडऩा शुरू किया। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि सकरकण्डा घाट थाना जामनगर जनपद साहबगंज झारखण्ड से गैंग लीडर डुग्गू समेत आठ सदस्य पकड़े गए। आईजी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय चोर गैंग के अन्य अभियुक्त ओम प्रकाश मण्डल उर्फ प्रकाश, कृष्णादास उर्फ कृष्णा रविदास, अशोक मण्डल, गोपी उर्फ नरायन मालाकार, दीलिप मण्डल के गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ओम प्रकाश मण्डल उर्फ प्रकाश, कृष्णादास उर्फ कृष्णा रविदास, अशोक मण्डल, गोपी उर्फ नरायन मालाकार व दीलिप मण्डल की तलाश की जा रही है।