चंदौली

चंदौली। बोर्ड की बैठक में स्वकर को करें समाप्त:समरनाथ


मुगलसराय। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के आवास वेस्टर्न बाजार पर काशी प्रांत के अध्यक्ष समर नाथ सिंह यादव एडवोकेट के अध्यक्षता में हुई। संचालन झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी गौरी शंकर सिंह ने किया। बैठक में समाज सेविका मंजू देवी चौरसिया की चौथी पुण्यतिथि पुष्प अर्पित कर मनायी गयी। लोगों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि स्वर्गीय मंजू देवी चौरसिया ने सन 2012 में नगर पालिका परिषद मुगलसराय के अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ी थी और अपने घोषणापत्र में गृह कर व अन्य टैक्सों में 25 परसेंट का छूट देने की घोषणा की थी लेकिन नवनिर्वाचित चर्चित अध्यक्ष ने सन 2015 से नगर वासियों को धोखा देकर स्व कर लगा दिया यह टेक्स्ट 5 से 20 गुना ज्यादा देना पड़ेगा परती भूमि पर भी वर्ग फिट व प्रतिमाह के दर से लगा दिया है जो नगरवासी इस महंगाई में नहीं दे सकते। लोगों से जबरदस्ती वसूला जा रहा है। दल के काशी प्रांत के अध्यक्ष समर नाथ सिंह यादव ने कहा कि अभी भी मौका है बोर्ड का बैठक बुलाकर स्व कर व यूजर टेक्स्ट समाप्त कर दिया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में इतना बड़ा टेक्स लोग नहीं दे पाएंगे। लोगों का मकान दुकान नीलाम हो जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल, राजेश सिंह, चंद्रकांत यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, शिव पटेल, धनंजय अग्रहरि, लल्लू चौरसिया, चंद्र जीत चौरसिया, महेंद्र यादव, बाबू जायसवाल, भीम यादव, योगेंद्र यादव जोगी, आदिति चौरसिया, अभिषेक दुबे, पंकज, भरत विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।