सकलडीहा। नागेपुर गांव के मतदान केन्द्र के समीप स्ट्रांग रूम मार्ग पर पिछले तीन दिनों से जलभरॉव की समस्या बनी हुई है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन है। रविवार को ग्रामीणों ने जलभरॉव की समस्या को लेकर विरोध जताया। आरोप लगाया कि जलभरॉव के कारण मतदान केन्द्र पर महिलाओं को जाने में काफी परेशानी होगी। समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया। उधर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। सकलडीहा पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। पिछले तीन दिनों से मार्ग पर बेमौसम बरसात जैसी स्थिती होगयी है। रविवार को स्ट्रांग रूम पहुंचने के लिये काफी समस्या झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी जलभरॉव की समस्या से निजात नही दिलाया गया। जबकि नागेपुर गांव सभा का मतदान केन्द्र सकलडीहा इंटर कॉलेज के पास है। महिलाओं को मतदान केन्द्र तक जाने के लिये पानी में होकर जाना पड़ेगा। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा को लेकर विरोध जताया। जिला प्रशासन से जलभरॉव की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया। उधर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि सम्बन्धित को बताया गया है। लापरवाही पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर विरोध जताने वालों में प्रकाश राय, मसूद अली, फिरोज, जावेद अख्तर सहित अन्य मौजूद रहे।