चंदौली

चंदौली। महापुरुषों की जयंती पर चला स्वच्छता अभियान


सकलडीहा। दो अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री के जन्म दिवस विभिन्न सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थानों में मनाया गया। इस दौरान उनके व्यक्तित्व और आदर्श पर चलने का संकल्प दोहराया। वही जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया। ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह और भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर के सपनों का भारत बनाने के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। अंत में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान का संकल्प लिया। इस मौके पर रमाशंकर खरवार, विजय गुप्ता, अमित तिवारी, अविनाश मौर्या, हर्षित तिवारी, डीके सिंह, अमित सैनी, प्रशांत सिंह, आशुतोष, विवेक, संदीप, दीपक केशरी सहित अन्य मौजूद रहे। वही एसडीएम, सीओ, ब्लॉक कार्यालय और डायट सहित शिक्षण संस्थानों पर झंडा रोहण करते हुए महान विभूतियों को याद किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, सीओ रामवीर सिंह, तहसीलदार डा० वंदना मिश्रा, बीडीओ राजेश नायक, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, कोतवाल संजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।