चंदौली

चंदौली। केन्द्रीय मंत्री के प्रयास से जल्द शुरु होगा जलनिगम का बोरिंग:सूर्यमुनि


सकलडीहा। स्थानीय कस्बा के टिमिलपुर स्थित जल निगम की टंकी से दर्जनों गाँवो के लिए पेयजल की आपूर्ति की जाती है। पानी सप्लाई के लिए पूर्व में किया गया बोरिंग जर्जर हो जाने के कारण पूरी क्षमता से सप्लाई नहीं कर पाता और आयेदिन तकनीकी खराबी रहती है। कस्बा के व्यापरियो सहित ग्रामीणों ने नई बोरिंग सहित मोटर लगाने की मांग कर रहे हैं। इस समस्या से लोगो ने भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी को भी अवगत कराया था। सोमवार को जलनिगम कार्यालय पहुँचे भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने जल्द बोरिंग कार्य शुरू कराने की बात मौजूद अधिकारियों से कही। पेयजल की आपूर्ति के लिए लगभग 40 वर्ष पूर्व कस्बा के टिमिलपुर में जलनिगम ने 3 लाख 10 हजार लीटर की पानी टंकी का निर्माण और बोरिग करायी थी। जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों को पानी सप्लाई किया जाता हैं। ग्रामीणों की मांग पर पहुचे भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों और ब्यापरियो के मांग पर केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ० महेन्द्रनाथ पांडेय ने अविलम्ब पहल करते हुए जलनिगम के अधिकारियों को नई बोरिग कर पम्प और मोटर लगवाने के लिए निर्देशित किया है। इस मौके पर जलनिगम जेई उदयराज गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, बिजय गुप्ता, श्यामसुंदर चौहान, नीरज सिंह बाला, मोनू पांडेय, सूरज पांडेय, रिकू पांडेय सहित अन्य रहे।